Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य मंत्री के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे

राज्य मंत्री के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी की अध्यक्षता में जेवी जैन कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित योजना के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल तथा तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। 

श्री जसवंत सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे बहुत सारे विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार कई योजनाएं और शुरू करना चाह रही है। उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी देश-विदेश में अपना नाम कमाएं। छात्रों के लिए मण्डल स्तर पर ही विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्रों एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विश्व के उद्योगपतियों को अपने उद्यम स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो गये है। युवा स्मार्ट फोन का पढाई मेें अच्छे से प्रयोग कर टैक्नोलोजी में पारंगत बनें जिससे प्रदेश एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान कर सकें।   इस अवसर पर मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आई सी जैन, सचिव श्री मोहित जैन, कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, डॉक्टर नेहा, प्रोफेसर लोकेश, मिस प्राची प्रोफेसर मुकेश, प्रोफेसर ममता सिंघल, प्रोफेसर धर्मेंद्र, प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर ब्रह्मपाल सिंह, प्रोफेसर पंकज गुप्ता, डॉक्टर हरवीर सिंह, प्रोफेसर अशोक शर्मा, प्रोफेसर सीमा चौधरी, डॉ राकेश चंद्र डॉक्टर संजय कुमार प्रोफेसर ज्योति सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र