Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डल के 2100 श्रमिकों को 11 करोड़ 33 लाख 90 हजार 220 रूपये की धनराशि वितरित

मण्डल के 2100 श्रमिकों को 11 करोड़ 33 लाख 90 हजार 220 रूपये की धनराशि वितरित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।लाभ वितरण कार्यक्रम में माननीय श्रम मंत्री द्वारा लाभार्थियों को निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत एफडी का वितरण किया गया। उन्होने मण्डल के 2100 लाभार्थियों को 11 करोड़ 33 लाख 90 हजार 220 रूपये धनराशि के प्रतीकात्मक चैक वितरित किये गये। लाभार्थियों में जनपद सहारनपुर के 1188 लाभार्थियों को 7,16,95,000 मुजफ्फरनगर के 490 लाभार्थियों को 2,28,95,220 एवं शामली के 422 लाभार्थियों को 1,88,00,000 धनराशि के चैक दिये।

श्री अनिल राजभर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों, मजदूरों, निराश्रितों, असहायों, महिलाओं, किसानों, युवाओं के हितों के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता गरीब, मजदूर, किसान एवं युवाओं को सम्पन्न बनाना है। माननीय प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास से प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ ही उसका आर्थिक एवं सामाजिक  विकास कर उसे समाज की मुख्य धारा से जोडा जा रहा है। आमजन का सरकार पर भरोसा निरंतर बढ रहा है। माननीय श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार श्रमेव जयते के नारे को साकार करते हुए श्रमिकों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से धरातल पर उतार रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक वर्ग, जाति, धर्म, समुदाय सभी को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। श्रमिकों की देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। माननीय प्रधानमंत्री  के विकसित भारत के संकल्प का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाते हुए विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाना है। यह सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर होगा। इसके लिए सरकार सभी को आवास, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, रोजगार, शिक्षा आदि मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी एवं अन्त्योदय के सिद्धान्त पर आधारित महत्वपूर्ण योजना अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत बने विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। विद्यालय में छात्र-छात्रांे के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री बृजेश सिंह ने कहा कि जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है। सरकार की योजनाओं से देश एवं प्रदेश में बदलाव आ रहा है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के अंतिम छौर पर बैठे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होने आम जनमानस का आवाहन करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता निभाएं। नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि वर्तमान सरकार में पात्रों को सीधे लाभ पंहुच रहा है। गरीब और मजदूर के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सरकार ने 05 लाख रूपये का सुरक्षा कवच दिया है। पीएम स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वैण्डर को स्वरोजगार हेतु ऋण देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने और उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। विधायक गंगोह श्री किरत सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए सभी पात्रों को योजनाओं से जोडें। उन्होने योजनाओं का लाभ पा रहे व्यक्तियों से भी कहा कि अपने आस-पास पात्रों को योजना के बारे में बताएं जिससे वे भी लाभ ले सकें। विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार मजदूरों के सर्वांगीण एवं उनके बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। गरीबों एवं पात्रों को पारदर्शिता के साथ उनका हक दिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के साथ ही विकसित भारत का निर्माण होगा। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि श्रमिकों को लाभ वितरण करने में जनपद में आयोजित भव्य कायक्रम प्रदेश का पहला कार्यक्रम है। सरकार श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए संवेदनशील है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ ही विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। बैठक में महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा, उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र