Ticker

6/recent/ticker-posts

भोरोत्तलन प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

भोरोत्तलन प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट -एसडी गौतम

नागल-उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय भोरोत्तलन प्रतियोगिता में कस्बे के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 23 व 24 दिसंबर को ताज नगरी आगरा में यूपी स्टेट चैंपियनशिप  भोरोत्तलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कस्बा नागल में स्थित राधे जिम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपनी अपनी कैटेगरी में खेलते हुए कार्तिक पहलवान, ऋतिक भाटिया, मन्नू व आशु कुमार ने गोल्ड मेडल, चिरंजीवी, हिमांशु व यश ने सिल्वर मेडल तथा हर्षित, मुकुल, अजय, कमल, सौरभ व मोंटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंगलवार को विजेता खिलाड़ियों का कस्बा नागल में राधे जिम पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकरण चौधरी, तेजस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत अरोड़ा, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह व जिम संचालक अनिल कुमार उर्फ राधे द्वारा सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत कर विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर जावेद मास्टर, प्रिंस नायर, सचिन कुमार, सोनू बजरंगी, चेतन कर्णवाल, मयंक व अक्षय कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

BULLASHAH BHEEM ARMY ने कहा…
बहुत बहुत धन्यवाद पत्रकार मोहदय
यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित