लोगों को सर्दी से बचाने के लिए 280 स्थानों पर जलवाये जा रहे है अलाव
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के नेतृत्व में कर निर्धारण अधिकारी साहब सिंह व राजस्व विभाग की टीम ने जीपीओ रोड, रेलवे रोड व कोर्ट रोड पर खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित लोगों को वहां से गाड़ियों में बैठाकर जनमंच परिसर स्थित रैन बसेरे पहुंचाया। दो महिलाओं सहित 34 लोगों को रैन बसेरे लाया गया। सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशन में नगर निगम द्वारा राहगीरों, सड़क पर रात बिताने वाले निराश्रित लोगों को कड़कड़ती सर्दी से बचाने के लिए जहां शहर में 280 स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं वहीं खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों के लिए निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है। रैन बसेरे में लिहाफ-रजाई के अलावा हीटर व मनोरंजन के लिए टी वी की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि बीती रात जीपीओ रोड, रेलवे रोड व कोर्ट रोड से निराश्रित 34 लोगों को गाड़ियों में बैठाकर रैन बसेरे पहंुचाया गया। दो लोग वहां घायल पाये गए। मालूम करने पर पता चला कि दोनों परस्पर झगडे़ में घायल हुए थे। उक्त दोनों घायलों को ऐम्बुलेंस बुलवाकर हॉस्पिटल भिजवाया गया। इस दौरान थाना सदर व थाना कुतुबशेर पुलिस भी मौजूद रही।

0 टिप्पणियाँ