Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने दिलायी स्वच्छता और पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ

 महापौर ने दिलायी स्वच्छता और पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा आज युवा दिवस के उपलक्ष में दिल्ली रोड स्थित अमृत तालाब पर मानव श्रृंखला बनायी गयी और लोगों को स्वच्छता तथा पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। शपथ महापौर डॉ.अजय कुमार ने दिलायी।

नगर निगम द्वारा आज युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की 161वी जयंती पर दिल्ली रोड स्थित अमृत तालाब पर एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस दौरान तालाब के चारों ओर शहर के लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी। इस अवसर पर महापौर डॉ.अजय कुमार ने लोगों को सहारनपुर में स्वच्छता बनाये रखने तथा अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने और पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलायी। यह भी शपथ दिलायी गयी कि वे जब भी अयोध्या जायेंगे तो अयोध्या को स्वच्छ अयोध्या बनाने मे पूर्ण सहयोग करेंगे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। स्वच्छ रहकर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने लोगों में राष्ट्रीयता की भावना भी जागृत की और आध्यात्म के साथ समाज सुधार का काम भी किया। वे समाज सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में यकीन करते थे और चरित्र निर्माण व मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व पर बल देते थे। महापौर ने बताया कि पश्चिमी देशों को योग वेदांत की शिक्षा से अवगत कराने का श्रेय स्वामी विवेकानंद को ही है।कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, शिवराज सिंह, पार्षद दल नेता संजय गर्ग,पार्षद प्रतिनिधि संजय चौधरी, मेहर सहगल, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपालसिंह व चंद्रपाल सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देव ऋषि हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने  डॉ. सोनिया क़ुरैशी के क्लिनिक पर लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर