Ticker

6/recent/ticker-posts

दोहरी मार:जनपद में कोहरे और शीतलहर का सितम जारी

 दोहरी मार:जनपद में कोहरे और शीतलहर का सितम जारी

मंगलवार को दिन भर धूप ना निकलने से लुढ़का पारा

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में जारी गिरावट से कांपा जनपद

मौसम विभाग का अनुमान 12 जनवरी के बाद शीतलहर से मिलेगी राहत

रिपोर्ट -अमित मोनू यादव

सहारनपुर:जनपद सहारनपुर में बीते ग्यारह दिनों से पड़ रही कड़ाके के ठंड से कोई राहत नहीं मिली।जनपद वासियों को घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।आलम ये की है कि दिन में भी धूप में ना निकलने  से सर्दी और शीत लहर के प्रकोप से कोई राहत नहीं मिल रही है।वही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में  लगातार गिरावट  दर्ज हो रही। 

उधर सोमवार को कुछ देर की धूप के बाद शाम को ही घने कोहरे की चादर ने जनपद को अपने आगोश में समेट लिया और घने कोहरे ने मंगलवार को भी दिनभर धूप नहीं निकलने दी। दूसरी तरफ घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी के कारण वाहनों को सुबह और शाम से ही फोग लाइट का सहारा लेना पड़ा और कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। उधर घने और शीतलहर से लोगो के जीवन पर हड़कपाती ठंड का जबरदस्त प्रभाव पड़ रहा। लोगो की दिनचर्या में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है,जहा लोग सुबह देर से अपने कामों पर निकल रहे हैं और शाम होते ही अपने घरों में सिमट जाते है,वही अत्यधिक ठंड के कारण सड़को पर शाम से ही सन्नाटा पसर जाता है।।लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे है ।उधर नगर निगम।द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर 255 स्थानों पर अलाव की व्यस्वस्था का दावा जरूर किया जा रहा है मगर महानगर के प्रमुख चौराहों और एक दो स्थानों के अतिरिक्त यह दावे धरातल पर खोखले ही साबित हो रहा है। वही मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ो पर ही रही ताजा बर्फबारी के वजह से उत्तर भारत के मैदानों भागों में घने कोहरे शीतलहर के साथ कोल्ड डे की स्थिति देखी जा रही है। 

12 जनवरी के बाद सर्द मौसम से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि 12 जनवरी के बाद प्रदेशवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। हल्की धूप खिलने लग जाएगी जिससे मौसम भी साफ होगा। हालांकि दिन और रात का जो कोहरा है वो वैसा ही बना रहेगा और शीत लहर भी चलती रहेगी लेकिन धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग मे सहारनपुर की जानवी ने स्वर्ण व शिवांशी ने जीता रजत पदक