Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचना भी हमारी ज़िम्मेदारी-कुलदीप बालियान

क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुंचना भी हमारी ज़िम्मेदारी-कुलदीप बालियान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि हम नगर व नगरवासियों के लिए नए वर्ष पर मंगल कामनाओं के साथ सभी से मिलकर प्रेम का संदेश दे रहे हैं जो हमारी परंपरा रही है।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने नगर के बाज़ारों में सभी दुकानदारों को नव वर्ष के कैलेंडर वितरित किए।कुलदीप बालियान ने कहा कि नव वर्ष पर अपने नगर और नगर वासियों के लिए मंगल कामनाओं के साथ हम सभी से मिल रहे हैं और उनके सुख दुख की जानकारी ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं इसलिए प्रत्येक परिवार तक पहुंचना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।कुलदीप बालियान ने कहा कि चेयरपर्सन रेणु बालियान और कुलदीप बालियान जनता के बीच रहने वाले हैं ताकि जिस विश्वास और प्यार से नगरवासियों ने एकतरफा जीत दिलाई है उस विश्वास को क़ायम रखें।उन्होंने कहा कि हमारा काम सिर्फ़ राजनीति करना ही नहीं है बल्कि सभी को साथ लेकर चलना भी है।इस दौरान रविंद्र चौधरी, सभासद आफ़ताब मलिक,रहमान इदरीसी,अमन वाल्मिकी,संदीप सैनी,शिव कुमार, दिगम्बर सिंह,पप्पू,संदीप सहगल, टिंकू बाठला,भूपेंद्र बाठला,अकरम राय,रोहित,सन्नी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती, कबडडी व जिम्नास्टिक खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम