ब्लॉक प्रभारी फैसल सलमानी ने SIR रिपोर्ट सांसद इकरा हसन व विधायक नाहिद हसन को सौंपी
अपना वोट खुद जागरूक होकर बनवाएँ-सांसद इकरा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
कैराना-समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारी कैराना फैसल सलमानी ने SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत रिपोर्ट सांसद इकरा हसन और विधायक नाहिद हसन को सौंप दी।
ब्लॉक स्तर पर सामने आई कुछ तकनीकी कमियों और प्रक्रियागत कमजोरियों को बताते हुए फैसल सलमानी ने कहा कि SIR से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान जरूरी है ताकि हर पात्र नागरिक का वोट सही और समय पर बन सके। रिपोर्ट मिलते ही सांसद इकरा हसन और विधायक नाहिद हसन ने अपनी टीम को तत्काल दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा कि छोटी से छोटी त्रुटि को भी गंभीरता से सुधारें। सांसद इकरा हसन ने जनता से अपील की “लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ी ताकत है, अपना वोट खुद जागरूक होकर बनवाएँ। किसी भी समस्या पर तुरंत हमसे संपर्क करें।” उधर विधायक नाहिद हसन की टीम पूरे ब्लॉक में घर-घर जाकर वोटर फॉर्म भरवाने, गलतियाँ सुधारने और लोगों को जागरूक करने में जुटी है।टीमें निरंतर मैदान में रहकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि किसी भी फॉर्म में त्रुटि न रह जाए, पात्र नागरिकों का नाम वोटर सूची में जोड़ा जाए, हर घर तक जानकारी और सहायता पहुँचे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर फैसल सलमानी को ब्लॉक प्रभारी बनाया गया था। नियुक्ति के बाद सलमानी ने क्षेत्र भ्रमण कर वास्तविक स्थिति जानी और समस्याओं को चिन्हित कर तुरंत शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाया, जिस पर त्वरित कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, शुभम वर्मा, रवि यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ