सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज में हुआ पुरातन छात्रों का सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्षों से कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर छात्रा दीपाली पवार व छात्र संतुष्ट पॅवार द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व विद्यालय के संस्थापक प्रमुख समाजसेवी आदरणीय स्वर्गीय डा ब्रज बिहारी लाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन भूगोल प्रवक्ता व एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुण्डीर द्वारा किया गया। सतेंद्र कुमार सिंह द्की देख रेख में विद्यालय के वर्तमान छात्रों द्वारा पूर्व छात्रों का चंदन से तिलक लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथी पुरातन छात्र जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी, प्रमुख समाजसेवी राजीव सैनी,हरिद्वार से पधारे पूर्व छात्र विपिन शर्मा ,नीरज वर्मा जी ,नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाज़ियाबाद सुधीर राणा ,कंप्यूटर विशेषज्ञ विकास मित्तल व मैडिसन उद्योग में प्रमुख नाम सचिन शर्मा जी, वरुण शर्मा के साथ ही प्रमुख छायाकार गौतम जी ने कार्यक्रम में छात्रों से अपने अनुभवों को साझा किया, उन्होंने कहा कि शिक्षको द्वारा दी गई सीख व उनकी डांट से ही आज वह इस मुक़ाम तक पहुँचे हैं । पुरातन छात्र विपिन शर्मा ने अपने समय कि शिक्षको द्वारा सिखलाई को याद करते हुए कहा कि उस समय शिक्षक छात्र को डांट डपटकर की भी सही राह पर लाने का प्रयास करता था लेकिन वर्तमान में परिस्थितियां परिवर्तित हुई है आज आज छात्रों को समझा बुझाकर ही सही राह पर लाया जा सकता है। पूर्व छात्र सचिन शर्मा ने छात्रों को अपने संबोधन में बताया कि वो अपनी जीवनशैली को व्यवस्थित करें और अपने अध्ययन को नियमित रखें जिससे वो अच्छा मुक़ाम प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व छात्र विकास मित्तल ने बताया कि हमें समयबद्ध रहकर अध्ययन करना है,व अपनी संगति को ठीक रखना है, साथ ही अपने शिक्षकों के प्रति अपने शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित रहकर अपना भविष्य निर्माण करना है।इसके उपरांत प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता ने सभी पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया व उनके अनुभवों से छात्रों को लाभान्वित होने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ब्रिजेश पुण्डीर,मनोज कुमार काकरान ,नवीन गुलाटी ,राजकुमार शर्मा ,फ़रत मियाँ, सुधीर शर्मा ,सुबोध कुमार पुण्डीर ,सतेंद्र कुमार सिंह ,कुलदीप कुमार,मनीष कुमार गुप्ता,अंजू गालिहान, पंकज शर्मा, नेहा सैनी, गीता, सोनिया, बंदना गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, समस्त छात्र छात्राएं व चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ मौजूद रहा|
0 टिप्पणियाँ