Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने कड़ाके की ठंड में किया गौशाला का निरीक्षण

महापौर ने कड़ाके की ठंड में किया गौशाला का निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने कड़ाके की ठंड के बीच नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौवंश को सर्दी से बचाव के लिए किये गए उपायों की जानकारी ली। पार्षद दल नेता संजय गर्ग भी उनके साथ रहे। महापौर ने निरीक्षण के संदर्भ में आज सम्बंधित अधिकारियों को गौवंश को सर्दी से बचाव साफ-सफाई के लिए और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि गौवंश की सेवा और संरक्षण करना हमारा धर्म ही नहीं हमारा दायित्व भी है। हमारा कार्य है कि हम गौवंश की सुरक्षा के लिए बेहतर से बेहतर उपाय करें। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौवंश की सेवा करना 33 कोटि देवताओं की पूजा अर्चना करने के समक्ष माना गया है। उन्होंने बताया कि गौवंश को शीत लहर से बचाने के लिए निगम द्वारा पर्दे व कंबल आदि की व्यवस्था की गयी है लेकिन अभी और बेहतर व्यवस्था की जरुरत है। उन्होंने कहा कि गत रात किये गए निरीक्षण के सम्बंध में आज अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।महापौर ने बताया कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए शहर में लगातार अलाव की संख्या बढ़ाकर करीब ढ़ाई सौ की गयी है और सड़क पर बेसहारा व रात्रि विश्राम करने वाले लोगों को भी निगम के रैन बसरे में पहुंचाकर उन्हें सर्दी से बचाया जा रहा है।  इसके अलावा शहर में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को कंबल भी वितरित किये गए है। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत