महाराज सिंह धर्मार्थ चिकित्सालय समिति द्वारा लगाया गया निशुल्क मेडिकल कैंप
इस अवसर पर सचिव श्री सुनील गुप्ता ने बताया कि आज यहां पर मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टर रवि ठक्कर डॉक्टर बिलाल अहमद डॉक्टर सिद्धार्थ बंसल डॉक्टर प्रदीप यादव डॉक्टर महेश गोयल डॉक्टर पल्लवी तिवारी ने लगभग 100 मरीज का निशुल्क परीक्षण किया उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से की कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री रवी सिंघल जी श्री योगेश गुप्ता डॉक्टर एस के अग्रवाल श्री अखिलेश मित्तल श्री पंकज गुप्ता श्री सुरेश गोगिया श्री पंकज बंसल श्री प्रवीण बंसल श्री मयंक गर्ग पार्षद श्री तुली जी विनीत करणवाल एकांश अग्रवाल सर्विषठ गुप्ता संजय शर्मा विनीत मित्तल आदि रहे कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर ईश्वर गीता गुप्ता प्रवीण कुमार का सहयोग रहा मेडीग्राम से श्री चमन लाल व गौरव व अन्य स्टाफ द्वारा सहयोग करके कैम्प को सफल बनाया


0 टिप्पणियाँ