गंगेश्वर मंदिर रोड जल भराव की समस्या का निस्तारण करें-नगरायुक्त
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज आज सुबह निगम अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड 30 मदनपुरी का निरीक्षण करने पहंुची। क्षेत्रीय पार्षद नीरज शर्मा ने नगरायुक्त को बताया कि मदनपुरी वार्ड स्थित पम्प का रखरखाव ठीक न होने के कारण उनकी कोई सुरक्षा नहीं है। इस पर नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह को सभी पम्प्स की मॉनेटरिंग कराने और आवश्ययक कार्रवाई के निर्देश दिए। पार्षद ने नगरायुक्त को बताया कि गंगेश्वर मंदिर रोड पर वर्षा की स्थिति में काफी जलभराव हो जाता है, अतः वहां नाला निर्माण कराकर समस्या का समाधान कराया जाए। इस पर नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को सर्वे कराकर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने वार्ड में स्मार्ट सिटी के तहत बनवायी जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने गलियों में पैदल घूमकर वार्ड की साफ सफाई और पार्क के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। पार्षद नीरज शर्मा व पूर्व पार्षद मान सिंह जैन ने वार्ड में की जा रही सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि वार्ड से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। नगरायुक्त ने कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी से भी जानकारी ली। महक मौहल्ला समिति के कोषाध्यक्ष उदय जैन ने बताया कि आईटीसी सुनहरा कल व मौहल्ला समिति के सहयोग से 265 घरों से कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है। उससे करीब 12 हजार रुपये कलेक्शन घरों से किया जाता है जिसमें से 11 हजार पांच सौ रुपये कर्मचारी को दे दिया जाता है। नगरायुक्त ने क्षेत्र में व्यक्तिगत रुप से गटर सफाई का कार्य कर रहे लोगों को नगर निगम में रजिस्टर्ड कराने और सरकार की ओर से सभी सुविधाएं व प्रशिक्षण देने के निर्देश सहायक नगरायुक्त/ नगर स्वास्थय अधिकारी को दिए।कॉलोनी के लोगों ने स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए पार्क की ग्रिल को ऊंचा कराने तथा पेड़ो की कटाई-छंटाई कराने की भी मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पार्क के सामने रहने वाले अशोक बहल और उनकी पत्नी राजबाला ही पार्क की देखभाल करते हैं। नगरायुक्त ने उद्यान विभाग व नगर स्वास्थय विभाग को पार्क की संयुक्त रुप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रतन पाण्डेय, सहायक अभियंता जलकल राजेंद्र प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल के अलावा जेई अनूप, मदनपाल के अलावा भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, नगर महामंत्री अनिल मित्तल, अनुज जैन, नवीन गुप्ता व अमित गुप्ता आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ