जमाल साबरी का संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित होने पर किया जोरदार स्वागत
चौधरी सलीम अख्तर ने कहां की जमाल साबरी एडवोकेट साफ सुथरी छवि एवं संघर्षशील नेता है और सर्व समाज में एक मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं आज उसी का परिणाम है कि अधिवक्ता समाज में भी जमाल साबरी एडवोकेट ने अधिवक्ताओं के दिलों में जगह बनाई और अधिवक्ता समाज के हर दुख सुख में साथ है सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में सहसचिव पद चुनाव जीते, सभी नेताओं ने जीत की बधाई दी। चौधरी सलीम अख्तर विशेष आमंत्रित सदस्य समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, महाजबी खान जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा,फहाद सलीम प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा/पार्षद,नागेंद्र राणा सपा नेता,वासिल तोमर जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा,अर्जुन पंड़ित पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, इरशाद सलमानी जिला उपाध्यक्ष सपा,शादाब नम्बदार सपा नेता, राव इसरार सपा नेता,राव मासूम जिला अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा,डॉ मंसूब जिला उपाध्यक्ष, समसुद्दीन खान जिला उपाध्यक्ष,विशाल यादव सपा नेता, शाहिद मंसूरी सपा नेता, जिन्दी, रासदा सिद्दीकी, रूबी,नाजिया, समीर वेदपाल आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ