समाजवादी चिंतक मधु लिमये को हमें अपना आर्दश मानकर कार्य करना चाहिए-बृजेश शर्मा
आज अम्बला रोड स्मित सपा जिला कार्यालय पर महान समाजवादी चिंतक मधु लिमये की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजिल दी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि महान समाजवादी चिंतक मधु लिमये समाजवाद की विचारधारा को सर्वोपरि मानकर कमजोर तबके को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सदैव ऐसे महापुरुषों का सम्मान किया। पिछड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बृजेश शर्मा एवं पार्षद फहद सलीम ने कहा कि कमजोर पिछडे उपेक्षित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिये जीवन भर संघर्षशील रहे महान समाजवादी चिंतक मधु लिमये को हमें अपना आर्दश मानकर कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा आज के हालात में समाजवाद के महापुरुषों की विचारधारा पर चलना होगा । जिला उपाध्यक्ष हसीन अहमद एवं महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महजबी खानने कहा कि सपा का एक एक कार्यकर्ता समाजवाद चिंतक मधु लियमे जैसे लोगों को प्रेरणा के रूप में अंगीकार कर लोकतंत्र को बचाने का काम करें जिससे समाजवादी विचारधारा को और अधिक मजबूती मिल सके। उन्होने कहा कि 2024 के लोस चुनाव में जीत का लक्ष्य रखकर तैयारियो जुट जायें। इस मौके पर चौधरी जुमला सिंह महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव अंजू रानी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव जमाल साबरी विशाल यादव शबनम महिला विधानसभा अध्यक्ष सहारनपुर देहात मेला देवी वेदपाल पटनी महफूज अंसारी शाहिद मंसूरी आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ