भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार राहुल सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वी यमुना नहर सलेमपुर माइनर के सामने नहर में पत्थरों का पैचिंग लगाया जाये। एनएचएआई द्वारा कस्बे में दिल्ली रोड़ व रेलवे क्रासिंग का निर्माण कार्य शीघ्र करा जाये। सिंचाई विभाग की कृषि भूमि खसरा नम्बर 375 व 376 से कब्जा हटवाया जाये। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को आश्रय स्थल भिजवाया जाये।गन्ने का बकाया भुगतान व 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाये आदि समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शीघ्र निस्तारण कराने की माँग की है। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर,सरवर प्रधान, ऋषिपाल,योगेंद्र,भूरा, इकराम, नीरज, सुरेंद्र,राहुल,पहल सिंह आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ