विनोद उपाध्याय मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी कल देंगे ज्ञापन
शहर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद व जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने गोरखपुर के विनोद उपाध्याय की एनकाउंटर को राजनीतिक हत्या की संज्ञा देते हुए। इसकी न्यायिक जांच की मांग की।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ बीजेपी आईटी सेल के लड़कों द्वारा किए गए दुष्कर्म की निंदा करते ऐसी घटनाओं को प्रदेश की बिगड़ी कानून व सुरक्षा व्यवस्था जीवंत उदाहरण माना । पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बीजेपी आईटी सेल को 2 महीने तक कानूनी कार्यवाही से बचाने की भाजपा नीति को महिला विरोधी बताया। उन्होंने पूछा की इन गुंडो के खिलाफ योगी जी के बुलडोजर कहां है ?जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 10 जनवरी 2024 को समस्त कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर गोरखपुर में हुई विनोद उपाध्याय मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग करते हुए, महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन, जिला प्रशासन को सौंपेंगे । प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, हमजा मसूद, अक्षय चौधरी, गुफाम अंसारी, प्रभजीत, विनय चौधरी, विक्की पूजना, नसीब खान, गुलशेर अल्वी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ