Ticker

6/recent/ticker-posts

डिफैन्स पेंशनर के लिये 12 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लगेगा शिविर

डिफैन्स पेंशनर के लिये 12 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लगेगा शिविर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कर्नल (अ0प्रा0) अधिकारी श्री विवेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नये वर्ष में रक्षा मंन्त्रालय ने डिफैन्स पेंशनरों को राहत देते हुये जीवन प्रमाण पत्र के सत्यापन की अन्तिमतिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। पेंशन भोगियों द्वारा डिजिटल या व्यक्तिगत उपस्थित के माध्यम से जीवन प्रमाण सत्यापन हर वर्ष नवम्बर माह में करवाना अनिवार्य होता  है। रक्षा लेखा विभाग की और से जीवन प्रमाण सत्यापन के लिये 12 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में प्रातः 11 बजे शिविर लगाया जायेगा। 

श्री विवेक मिश्रा ने बताया कि इस प्रकिया को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण एप द्वारा स्वंम भी पूरा किया जा सकता है। जन सेवा केन्द्रो पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। पेंशन भोगी जो अभी तक इस प्रकिया को पूरा नही कर पाये है। वो अब 31 जनवरी तक सत्यापन करवा सकते है। इस तिथि के बाद मृतक पेंशनर या फिर जो अपना जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन नहीं करते है। उनका पेंशन खाता बन्द कर दिया जायेगा। उन्होंने पेंशन भोगियों से अपील करते हुए कहा कि शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार को सौंपा ज्ञापन