शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं-ग़ज़ल भारद्वाज
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज निगम अधिकारियों की टीम के साथ जनसुनवाई संभव में शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, पथ प्रकाश व पानी लिकेज आदि शिकायतों पर तुरंत टीम भेजकर उनका निस्तारण कराएं। अतिक्रमण व निर्माण सम्बंधी शिकायतों पर भी अविलंब अधिकारी भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराते हुए कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। आज कुल 20 संदर्भ प्राप्त हुए, इनमें से 16 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। संभव के दौरान आज आई शिकायतों में स्वास्थय विभाग से सम्बंधित 4, जलकल से सम्बंधित 2, निर्माण सम्बंधी 13, तथा पथ प्रकाश सम्बंधी एक शिकायत प्राप्त हुई। नगरायुक्त ने गत जनसुनवाई मेें आयी 19 शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। गत जनसुनवाई में प्राप्त उक्त 19 शिकायतों में से 12 शिकायतों का निस्तारण जनसुनवाई वाले दिन ही करा दिया गया था। शेष अतिक्रमण सम्बंधी चार तथा जलकल सम्बंधी तीन शिकायतों का निस्तारण कराने की जानकारी भी अधिकारियों द्वारा नगरायुक्त को दी गयी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ