Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार SHO जितेंन्द्र शर्मा का कार्यभार संभालने पर भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने किया सम्मानित

सदर बाजार SHO जितेंन्द्र शर्मा का कार्यभार संभालने पर भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने  किया सम्मानित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिला व महानगर की टीम ने थाना सदर बाजार SHO जितेंन्द्र शर्मा से सप्रेम भेंट की व बुके देकर थाना सदर बाजार का कार्यभार संभालने की बधाई व शुभकामनाऐं दी।

इंस्पैक्टर जितेंन्द्र शर्मा  ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। व पुलिस का सहयोग भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियो को मिलता रहेगा। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा जब भी किसी लाचार बेबस शख्स को भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के सिपाहियो की आवश्यकता होगी तो भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी खडे मिलेगें। संगठन गरीबो व असहाये लोगो की मदद के लिये सदैव तत्पर है ।महानगर अध्यक्ष अंकित पंवार ने कहा समाज मे महिलाओ का उत्पीडन बहुत ज्यादा हो रहा है। दहेज से उत्पीडीत महिलाओ के साथ भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन खडा़ है। महानगर उपाध्यक्ष अनुश्री कपिल ने कहा मै गरीब असहाये लोगे के केस निशुल्क लडूंगी व न्याय दिलवाउंगी।राजीव शर्मा, रविंन्द्र शर्मा,रवि चौधरी,, जुहाद आलम,मुकेश चौधरी,शाहरुन खांन,फिरोज खांन,संन्धया कालरा,एड०अन्नूश्री कपिल,अब्दुल बासित खांन,प्रभाकर शर्मा,प्रवीण राठोड ,मनोज नरूला,कार्तिक शर्मा, अर्जुन, कमल कुमार, अमित शर्मा  आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़