पंजाबी एकता समिति द्वारा लोहड़ी मिलन किया आयोजित
कार्यक्रम मे विशेष तौर पर पधारे संघप्रचारक श्री प्रवीर , अरविन्द जी और संघचालक अशोक ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए अयोध्या मे राममंदिर के बारे मे विस्तार से बताते हुए सभी से नवनिर्वित राममंदिर के दर्शन करने की अपील की, पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ओर महामंत्री राजीव फूटेला ने सभी को लोहड़ी की लख लख बधाई देते हुए बताया कि समिति द्वारा जनहित के कार्यों की श्रखला मे फ़रवरी माह मे उत्तराखंड के प्रसिद्ध चिकित्सको की टीम बुलाकर मुफ्त मल्टीस्पेशलिटी कैम्प पटेल नगर मे लगाया जायेगा, मार्च मे शहीदे आज़म भगत सिंह का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम,अप्रेल मे "जट्टा आई वैसाखी पारिवारिक कार्यक्रम "आयोजित किया जायेगा,कार्यक्रम मे समिति के एम पी सिंह चावला, राजीव फूटेला, अरुण अरोड़ा, अनिल गगनेजा, नवनीत अरोड़ा, अशोक बजाज,गौरव गाबा,राजेश गाँधी,पंकज खुराना,एस सी सपड़ा, विवेक चावला, अनिल गिल्होत्रा, बॉबी अनेजा,अनिल धारिया,बब्बू, भानू, कन्हैया,डा दीपक ठक्कर,मुकेश सेठी,सागर ठक्कर,रमनीक,दीपक अरोड़ा, प्रदीप भंडारी,मंजीत अरोड़ा,गुरजीत, हरीश, राजीव, सतीश, अजय, गगन,अमित, शैँकी, डा मोहित, बीरु मदान आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ