चिकित्सक समुदाय हमेशा ही बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए तत्पर है -डॉ कलीम
ठंड में बेसहारा लोगो की मदद को आगे आये शहर के चिकित्सक
आईएमए ने जिला अस्पताल में किया कंबल वितरण
आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने कहा कि चिकित्सक समुदाय हमेशा ही बेसहारा और गरीब लोगों की मदद के लिए समय समय पर आगे आता रहा है। चाहे वो फ्री चेकअप केम्प हो,या फ्री दवा वितरण या अन्य कोई कार्य हो,इसमें आगे भी सभी चिकित्सक अपना सहयोग करते रहेंगे।कार्यक्रम जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ रमेश चन्द्रा, जिला महिला अस्पताल अधिक्षिका डॉ इंदिरा सिंह, डॉ संजय यादव,डॉ अखिल टण्डन,डॉ कुणाल जैन आदि के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने आई एम ए के चिकित्सको के सेवाभाव की खुल कर प्रशंशा की,और चिकित्सक वर्ग को अपने अपने संस्थानों में भी गरीब मरीजो की मदद करने का संकल्प करवाया। कंबल वितरण हेतु डॉ कलीम अहमद के अतिरिक्त डॉ सौम्य जैन,डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ शशिकांत सैनी,डॉ अंकुर उपाध्याय, डॉ सत्यानन्द साथी,डॉ महेश ग्रोवर,डॉ पूनम मखीजा,डॉ राजेश शर्मा,डॉ अमरजीत पोपली,डॉ महेश चन्द्रा, डॉ सन्दीप गर्ग,डॉ सुभाष सहगल,डॉ मंदीप सिंह,डॉ अनुपम यादव,डॉ मोहन पांडे,डॉ अनुपम मलिक,डॉ योगेश,डॉ राहुल सिंह,डॉ मनु कपिल,डॉ रिक्की चौधरी,डॉ अनन्त अग्रवाल,डॉ उदयराज,डॉ प्रवीण मित्तल,डॉ रवि ठक्कर,डॉ हरेंद्र आदि चिकित्सको ने दिल खोल कर दान किया। डॉ कलीम अहमद ने बताया कि जल्दी ही कुछ अन्य जगहों पर जैसे,रेलवे स्टेशन,बस अड्डे,रैन बसेरों आदि में भी प्रशासन के साथ मिलकर कंबल वितरण किया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ