Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न समस्याओं के संबंध में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिला

विभिन्न समस्याओं के संबंध में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिला

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय से अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें अधिवक्ताओं के विभिन्न समस्याओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया

अधिवक्ताओं ने कहा की राव शमीम एडवोकेट के घर पर 31-5- 2023 को लगभग 14 लख रुपए की चोरी उनके आवास शेखपुरा क़दीम थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई थी जिसमें चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था आज तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ और नहीं चोरी करने वालों को पकड़ा गया व सुमित कश्यप एडवोकेट सिविल कोर्ट के चेंबर पर दिनांक 30.12.2023 को चोरी हुई थी जिसके संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना सदर बाजार में दिया गया था जिसमें पुलिस एवं थाने द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई व मुकेश लंबा एडवोकेट के भाई रजनीश कुमार के प्लाट पर मनोज कुमार आदि व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से कब्जा किए हुए हैं जिसकी लिखित शिकायत थाना सदर बाजार में दी गई थी उसे पर भी आज तक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई इन सभी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई तथा जिलाधिकारी महोदय से भी अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल मिला जिसमें आयुष्मान कार्ड का कैम्प सिविल कोर्ट सहारनपुर में लगाए जाने का अनुरोध किया तथा अधिवक्ताओं को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड में शामिल करने पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी तथा अधिवक्ताओं के लिए लोन के संबंध में अधिवक्ताओ के लिए एक लोन कैंप सिविल कोर्ट सहारनपुर में लगाने का आश्वासन दियाप्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष अशोक पुंडीर एडवोकेट,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद शर्मा, विद्याभूषण त्यागी एडवोकेट, जयवीर सिंह एडवोकेट,जमाल साबरी एडवोकेट सह सचिव सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन सहारनपुर, मुकेश लंबा एडवोकेट, संदीप पवार एडवोकेट,सुमित कश्यप एडवोकेट, आफताब आलम एडवोकेट,राव खालिद एडवोकेट,जुबैर अली एडवोकेट, फैसल इक़बाल एडवोकेट, संजीव नौटियाल, राहुल,रविकांत,धर्मवीर, रजनीश कुमार आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत