Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहार हमें प्रेम और एकता का संदेश देता है।मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिएं-सत्य संयम भूर्यान

त्यौहार हमें प्रेम और एकता का संदेश देता है।मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिएं-सत्य संयम भूर्यान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि हर त्यौहार हमें प्रेम और एकता का संदेश देता है।मिलजुलकर त्यौहार मनाने चाहिएं और महापुरुषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में लोहड़ी के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान,प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने वहाँ रखे पाठ पर अपनी सेवा दी।सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व तथा लोहडी के उपलक्ष्य में आई संगत पर पुष्प वर्षा भव्य स्वागत किया गया।संगत व कीर्तनी जत्थों ने गुरु की महिमा बखान करते हुए सतनाम वाहेगुरु,अंग संग रहना जी,असी तकियां आसरा तेरा,वाहे वाहे गुरु जी आदि का गायन किया। सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि भारत पर्वों का देश है और प्रत्येक त्यौहार हमें प्रेम और एकता संदेश देता है।हमें महापुरुषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए। डॉ कुमारी शालू भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाएं अमृत समान हैं।गुरु जी के आशीष वचनों का पालन करके हम सब कुछ पा सकते हैं। कार्यक्रम के बाद लँगर का आयोजन किया गया।इस दौरान स्कूल का स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना