इमरान का बयान,कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व एजेंडा का इशारा तो नही ?
कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता के बयान पर निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने
वासुधैव कुटुंम्बकम के साथ बताया है श्री राम को आस्था का विषय
बयान पर मिली रही सकारात्मक प्रतिक्रिया,मिल सकता है राजनीतिक लाभ
रिपोर्ट-अमित मोनू यादव
सहारनपुर:2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर सुर्खियों में आए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व विधायक इमरान मसूद एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इमरान मसूद ने इस बार भगवान राम की शान में पढ़ी कसीदों के कारण सुर्खियों बटोरीं है।
मेरठ में प्रांतीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में इमरान मसूद का कहना है कि भगवान राम हम सब के आराध्य और हम सब राम के वंशज है। वही इमरान का ये भी कहना कि वासुधैव कुटुंम्बकम कि पूरा विश्व एक परिवार है और जिसकी उत्पत्ति एक ऊर्जा से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जब समुंदर एक है तो उसकी बूंदे भिन्न कैसे हो सकती है। इमरान मसूद का ये भी कहना कि भगवान राम चर्चा का विषय न हो कर सबकी आस्था,आराधना का विषय है।इमरान मसूद के भगवान् राम के सन्दर्भ में दिये गये बयान पर इस बार लोगो मे सकारत्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगो को इमरान मसूद 2014 के मुकाबले 2024 में एक परिपक्व नेता के रूप में उभरते हुए दिखाई दे रहे है। उधर राजनितिक विश्लेषक इमरान के इस बयान को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे है।उनका मानना है कि श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस के किसी बड़े मुस्लिम नेता का भगवान राम पर आया वक्तव्य कांग्रेस के लोक सभा चुनाव से पहले सॉफ्ट हिंदुत्व एजेंडे की और इशारा कर रहा है। आपको बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने आप को सनातनी बताते हुए 15 जनवरी को पार्टी नेताओं के साथ अयोध्या जाने की भी बात कही है राजनीतिक के जानकार अनिल दास का मानना है कि अगर इमरान लोकसभा का चुनाव लड़ते है तो निश्चित तौर से भगवान राम पर दिये गये उनके बयान से इमरान को समाज के सभी वर्गो मे स्वीकृति प्राप्त होगी।ग़ौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमन्त्रण को लेकर छिड़ी बहस के बीच इमरान मसूद का यह बयान राजनीति में कांग्रेस पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व एजेंडे पर एक नई बहस को जन्म दे गया।
वसुदधैव कुटुम्बकम सारा विश्व एक परिवार हैं-इमरान मसूद
वही इमरान मसूद से जब बात की गई तो उनका कहना हैं कि उन्होंने जो कहा वो उस पर कायम है कि वसुधैव कुटुम्बकम सारा विश्व एक परिवार ही तो है और हम सब उसी समुंदर की बूंद तो है। लोकसभा चुनाव लडने के सवाल पर इमरान का कहना है कि कांग्रेस की सहारनपुर सीट पर मजबूत दावेदारी है और पार्टी ने अगर मौका दिया तो वो चुनाव जरूर लडेंगे। हालाकि इमरान मसूद अपने टिकट के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे है।

0 टिप्पणियाँ