Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने आरंभ की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए जागरुकता कार्यक्रम

ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने आरंभ की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए जागरुकता कार्यक्रम

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के उपलक्ष में ग्लोकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए "मतदान के महत्व" पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस जागरुकता सत्र का आयोजन, माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के.भारती की प्रेरणा से डीन छात्र कल्याण स्वर्णिमा सिंह और मोहम्मद वसीम के संयोजन में किया गया।

वोकेशनल स्टडीज के डीन डॉ. रेशमा ताहिर ने इस सत्र में मतदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समर्पित किए जाने वाले इस सत्र में ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित लोगों को सामाजिक सहाभागिता और नागरिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन साकिब के द्वारा किया। यह सत्र छात्र-छात्राआ को मतदान के प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था जागरूकता सत्र में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर गहराई से चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत