Ticker

6/recent/ticker-posts

मदनपुरी में हुई लूट का थाना मण्डी पुलिस ने किया जोरदार भंडाफोड़

मदनपुरी में हुई लूट का थाना मण्डी पुलिस ने किया जोरदार भंडाफोड़

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विगत 27 जनवरी की रात को मदनपुरी कालोनी में पूनम बेकरी स्वामी के साथ कुछ अज्ञात शातिर लूटेरों द्वारा लूट की घटना को अजांम देकर फरार हुए लूटेरों को आज थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित व उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए लूटेरों के कब्जे से लूट के 33,600 रूपए नकद व अवैध असलहा भी हुआ बरामद।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हैं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 27 जनवरी 2024 को गोपाल नगर निवासी किशोर कुमार पुत्र कृष्ण लाला ठक्कर ने थाना मण्डी में जाकर लिखित तहरीर दी,कि वादी के चाचा के घर से कुछ अज्ञात शातिर लूटेरों ने तमंचे के बल पर ज्वेलरी,नकदी एवम एक लाख से अधिक की नकदी लूटी और फरार हो गए।सूचना मिलते ही थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अज्ञात लूटेरों की तलाश मे दबिशे देनी शुरू कर दी।इधर जब यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित को इस लूटकांड से पर्दा उठाने के सीधे निर्देश दे डाले।बस फिर क्या था,कि इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने भी इस लूट के खुलासे हेतू टीमों का गठन किया तथा स्वम भी लूटेरों की तलाश में लग गये,सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस टीम के हाथ इन शातिर लूटेरों तक पहुंच ही गए,जिन्हें काफी मशक्कत रात दिन भागदौड़ के बाद पकड ही लिया गया।पकड़े गए लूटेरों आस मौहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मुल्ला नगराजपुर थाना कोतवाली देहात,सुशील उर्फ लक्की पुत्र सतीश निवासी मौहल्ला काहरान पुरानी चुंगी कोतवाली नगर एवम अंजार पुत्र जसीम आलम निवासी किशनगंज बिहार के कब्जे से लूट के 33,600 रूपए नकद,देशी तमंचा,कारतूस व एक नाजायज चाकू भी बरामद कर लिया गया।इस लूटेरे गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित के अलावा उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह,अतुल कुमार,हेड कांस्टेबल दीपक नागर,राहुल त्यागी,कमल कौशिक व कांस्टेबल शौएब मिर्जा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शायर समाज के दर्द और हालात को शायरी में बयां करता है: आज़ाद अंसारी