जनसुनवाई में 19 शिकायतों में से 8 का हुआ निस्तारण
निर्माण सम्बंधी शिकायतों की रही भरमार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने निगम अधिकारियों की टीम के साथ जनसुनवाई संभव में आयी शिकायतों को सुना। आज कुल 19 संदर्भ प्राप्त हुए। इनमें से 8 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। आज नाली व नाला निर्माण, सड़क निर्माण सम्बंधी शिकायतंे सर्वाधिक रही। वहीं कुछ लोगों ने सड़क मरम्मत की भी मांग की। आज प्राप्त हुई 19 शिकायतों में निर्माण सम्बंधी 13, जलकल 3, अतिक्रमण , स्वास्थय व पथ प्रकाश सम्बंधी एक-एक शिकायत शामिल रही। सफाई सम्बंधी शिकायत पर जहां तुरंत सफाई निरीक्षक भेजकर सफाई कार्य कराया गया वहीं अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत पर उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीवर सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए कार्यदायी संस्था के साइट इंचार्ज को स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत निस्तारण के लिए कहा गया। निर्माण सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त, एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह, प्रवर्तनदल प्रभारी गुरुंग के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ