संजय वालिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान का प्रतिनिधिमंडल मंडल आयुक्त से मिल ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आज नवयुग नव दृष्टि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया एवं सलेमपुर भूखड़ी के प्रधान अंसार अहमद के नेतृत्व में ग्रामीण आज मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सलेमपुर भूखड़ी एवं पिकी के बीच बहने वाली नहर के दोनों और रपटे एंव सपोट बनाई गई थी जो कुछ ही समय पश्चात धराशाई हो गई सूचना मिलने पर कार्यादय संस्था के ठेकेदार मौके पर पहुंचे और क्षति ग्रस्त सामान उठने लगे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही समय में यह निर्माण कार्य ध्वस्त हो गया एक माह में निर्माण कार्य एक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ठेकेदार एवं कार्यादय संस्था की लापरवाही सामने आई है। जब ग्रामीणों ने सामान उठाने का विरोध किया तो उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने की भी धमकी दी गई ग्राम प्रधानों ने मंडल आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और दोषी कार्यदय संस्था कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और मानकों के विपरीत कार्य करने वाली दोषी कार्यदय संस्था के विरुद्ध जांच कराकर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान रजक अनसार अहमद मसरूफ अहमद कालू नजीर अहमद अमरजीत अमर सिंह अरविंद शाह फैसल सुभाष पंडित समेत आदि ग्राम प्रधान में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ