Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा छोड भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री संजय गर्ग का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सपा छोड भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री संजय गर्ग का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी में व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद पर रहे कद्दावर नेता पूर्व मंत्री/विधायक संजय गर्ग ने समाजवादी पार्टी को बाय बाय कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जिनका गृह जनपद सहारनपुर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

दिल्ली रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए महापौर डॉ० अजय कुमार व पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने संजय गर्ग का स्वागत करते हुए कहा कि निष्पक्ष व साफ छवि का नेता बताया। पार्टी में शामिल होने पर वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने संजय गर्ग का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि बचपन से ही उनका समाजसेवा करने का उद्देश्य रहा है और प्रथम बार पार्टी कार्यालय में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है और राष्ट्रप्रेम की भावना तथा पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आगामी लोकसभा चुनाव में सबका साथ सबका विकास के नारे पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो सम्मान उन्हें दिया था उसका वह शुक्रिया अदा करते है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, योगेश गुप्ता, आजम शाह, राकेश जैन, शीतल बिश्नोई, अजय अग्रवाल व मुकेश महेश्वरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित