पत्रकार आरिफ के परिजनों पर हमले को लेकर जिले भर के पत्रकारो रोष
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सम्बद्ध जिले भर के पत्रकारो ने जिले के वरिष्ठ और मान्यता प्राप्त पत्रकार के परिजनों पर हमले पर गहरा रोष प्रगट किया है।संगठन के जिलाध्यक्ष एवम उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा व महामंत्री(प्रशासनिक) नवाज़िश खान ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पत्रकार के परिजनों पर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और पीड़ित पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा है कि आरिफ अंसारी लंबे समय से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार है। उनकी अनुपस्थिति में परिजनों पर हमला एक बहुत ही गंभीर और पत्रकार उत्पीड़न का मामला है। ऐसी घटना को किसी सूरत में बर्दास्त नही किया जा सकता।उन्होंने यह भी कहा की इस मामले में जल्द ही जिले के आला अधिकारियों से मिल कर कठोर कार्यवाही करवाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ