बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 108 पाठ श्री हनुमान चालीसा का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-श्री सर्वगुण संपन्न कष्ट निवारण बालाजी धाम न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर 108 पाठ हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।
श्री सर्वगुण संपन्न कष्ट निवारण बालाजी धाम के महंत श्री केदार प्रसाद भारद्वाज के सानिध्य में आज बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तो द्वारा 108 पाठ श्री हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। जिसमे सेकड़ो भक्तो ने हिस्सा लेकर धर्म लाभ उठाया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कल 23 अप्रैल को बालाजी महाराज की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । शोभा यात्रा से पहले बालाजी महाराज का छप्पन भोग, स्वर्ण श्रृंगार व महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बालाजी धाम न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ