ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी टीम ने शाश्वत क्रिकेट एकेडमी टीम से मैच जीता
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर मैं 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बल्लेबाजी मैं शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम की ओर से कृष्णा ने 18 ओर साकिब व यूनिस ने 14 – 14 रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी मैं ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनस ने 4 ओर आयुष व शोएब ने 2–2 विकेट लिए । ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम को 103 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 13.2 ओवर मैं 2 विकेट गवाकर 103 रन बनाए ओर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया । बल्लेबाजी मैं ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी मैं अनस और अक्षत ने 32 – 32 रन बनाए व अजमल ने 30 रन नाबाद बनाए , वही गेंदबाजी मैं शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम की ओर से अर्यांश ने 2 विकेट लिए ।। इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच अनस को चुना गया ।।

0 टिप्पणियाँ