Ticker

6/recent/ticker-posts

21 अप्रैल को होगा ग्लोकल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

 21 अप्रैल को  होगा ग्लोकल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी श्री एन.एच. रिज़वी के मुख्यातिथ्य में होगा। इस समारोह में मुख्यवक्ता श्री एन.एच. रिज़वी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  एम.टी.एन.एल - एस.टी.पी.आई. आईटी सर्विस के सी.ई.ओ.  डॉ. रजनीश अग्रवाल होंगे। समारोह की अध्यक्षता  ग्लोकल विश्वविद्यालय के  माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती करेंगे तथा दीक्षांत की शपथ दिलाएंगे।

दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। संपूर्ण व्यवस्था का विभिन्न समितियों के द्वारा संचालन किया जा रहा है। इन्ही उपाधिधारकों में से 18 विद्यार्थियों को चांसलर मेडल और 19 विद्यार्थियों को वाइस चांसलर मेडल किया जाएगा प्रदान । इसके अलावा विश्वविद्यालय से पीएचडी धारकों को भी उपाधि से विभूषित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी उपाधि धारक एक ख़ास ड्रेस कोड में नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन हापुड़ जिले से जिलाध्यक्ष किया नियुक्त