Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर के कैराना आंशिक लोकसभा क्षेत्र का 5 बजे तक मतदान 63.62 प्रतिशत

चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक हो रहा मतदान

जनपद में 05बजे तक 63.62 प्रतिशत हुआ मतदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे है।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जेवी जैन एवं इस्लामिया कॉलेज सहारनपुर, डी0सी0जैन इण्टर कॉलेज सरसावा, नकुड विधान सभा क्षेत्र के सौराना गांव ,रामपुर ग्राम पंचायत सचिवालय सलेमपुर गदा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की गयी है। बुजुर्गों को सम्मान व सुविधा के साथ मतदान करने की व्यवस्था की गयी है। पर्दानसीन महिलाओं के लिए महिला मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है। उन्होने जनपदवासियों को राष्ट के कल्याण एवं लोकतंत्र के सुदृढीकरण के लिए अपने मत का शत-प्रतिशत प्रयोग करने का आवाहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी जाना।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र