चेयरपर्सन श्रीमती रेणु बालियान व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने किया मतदान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है।पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।गणमान्य लोग स्वयं मतदान के बाद अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
शुक्रवार को हो रहे लोकसभा में मतदाता उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में एक विशेष उत्साह दिख रहा है।ये नए मतदाता खुलकर चुनाव को लेकर अपनी राय भी रख रहे हैं।एक लगभग 100 वर्षीय महिला ने मतदान किया तो वहीं दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे।चेयरपर्सन श्रीमती रेणु बालियान व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने भी मौहल्ला इकराम में मतदान किया।रेणु बालियान और कुलदीप बालियान ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया।
0 टिप्पणियाँ