Ticker

6/recent/ticker-posts

25वां रामायण को जाने प्रश्नमंच कार्य कर्म का भव्य आयोजन

 25वां रामायण को जाने प्रश्नमंच कार्य कर्म का भव्य आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गंगोह रोड स्थित अमर शाहिद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज हनुमान जनमोत्सव के पावन अवसर पर सारंग सामाजिक एवम संस्कृतिक संगठन द्वारा 25वां रामायण को जाने प्रश्नमंच कार्य कर्म का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रामायण के पात्रके नाम रवि बख्शी  के कुशल संचालन में जल्दी जल्दी उत्तर देकर सभी का मनमोह लिया। 

सीता जी की पालनहर माता का नाम सुनायना, रामायण में श्लोकओं की संख्या 24000,हनुमान जी के पिता का नाम केसरी, पुत्र का नाम मकरध्वज ,काल नेमी का वध हनुमान जी ने किया ,कुंभकरण की पत्नी वज ज्वाला, राम जी के धनुष का नाम को दंड रावण की तलवार का नाम चंद्रहस ,रावण के पिता का नाम ऋषि विश्रवा आदि अनेक सवालों का जवाब मुस्कान ,नैना, प्रिया ,शालु ,वंशीका, खुशी, सुप्रिया, विनश्,आदर्श, निशांत ने देकरअतिथियों से प्रमण पत्र प्राप्त किए। उत्तर रेलवे नाटक क्लब के रावण अंतरिक्ष अरोड़ा ने अपने जोरदार संवाद सुनाकर हाल में गरिमा बना दी बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। संस्था द्वारा समाज के अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनिय योगदन देने वाली विभूतियां अभिषेक चौधरी ,श्याम सिंह वर्मा,अंतरिक्ष अरोरा ,गौतम सिंह, अनू गुप्ता को अभीनंदन पत्र उनका सम्मान किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकर रमेश चंद्र छबिला ने कहा बच्चों को अपने धर्म संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए जिससे वे अपने देश को प्यार व उस पर गर्व कर सके।  स्कूल के प्रबंध निदेशक श्याम सिंह वर्मा ने सभी आये हुऎ अतिथियों का आभार व्यक्त किया वाह बच्चों के उजज्वाल भविष्य की कामना करते हुऎ उन्हें शुभ आशीरवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका भावना शर्मा ,रीना गोसाई, अध्यापिका नीना, अभिषेक चौधरी ,  प्रशांतढल्लाका विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अरुण सूरी व संस्था के महासचिव रवि बख्शी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़