नगरायुक्त ने किया जलाशयों एवं नलकूपों का निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त बुधवार दोपहर वार्ड 65 कमेला कॉलोनी स्थित ओवर हैड टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि इस ओवर हैड टैंक से दो नलकूपों को जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने परिसर की टूटी दीवारों का निर्माण कराने तथा सीढ़ियों पर दरवाजे लगवाने के निर्देश दिए।इसके बाद नगरायुक्त वार्ड 40 पटेल नगर स्थित नलकूप पर पहुंचे। सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस नलकूप से सुबह दस बजे से रात दस बजे तक करीब 12 हजार आबादी को नियमित जलापूर्ति की जा रही है। नगरायुक्त ने इलेक्ट्रिॉनिक डोजर व पम्प की स्थिति का निरीक्षण करते हुए अनेक आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 41 शारदानगर स्थित मकबरा नलकूप का भी उन्होंने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इस नलकूप से करीब साढे़ 12 हजार आबादी को सीधे जलापूर्ति की जा रही है। नगरायुक्त ने जीएम जलकल को नलकूपों पर क्लोरिनेशन की आकस्मिक जांच करने के भी निर्देश दिए।

0 टिप्पणियाँ