उच्च जलाशयों और हैंडपंपों के पानी की जांच करें-नगरायुक्त
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान निगम अधिकारियों के साथ ग्रीष्म ऋतु में जलकल विभाग की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। समस्याएं आयेगी तो उनका समाधान भी होगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को कहा कि अपने दायित्व के प्रति जागरुक रहते हुए अपने को क्रियाशील रखें। उन्होंने टयूववैलों पर संचालित जनरेटरों की लागबुक बनवाने तथा उसके समय का मिलान बिजली विभाग के फीडरों से कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गत सप्ताह शारदानगर स्थित मकबरा टयूववैल से जलापूर्ति अवरुद्ध होने पर समय से वहां जनरेटर की व्यवस्था न करने पर सम्बंधित जेई के प्रति नाराजगी जतायी और सभी अवर व सहायक अभियंताओं को काम में लापरवाही न करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी स्थान पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जलकल विभाग के पास उपलब्ध जनरेटर क्रियाशील रहने चाहिए और पानी के टैंकरों की रिफ्लिंग निकटतम टयूववैल से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। नगरायुक्त ने उच्च जलाशयों की सुरक्षा के लिए उसकी सीढ़ियों के प्रारंभ, बीच में और ऊपर अंत में जालीदार दरवाजे लगाकर उन्हें लॉक रखने के भी निर्देश दिए ताकि कोई बाहरी व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके। जलाशयों के ऊपर ढक्कन होना भी सुनिश्चित किया जाए और यदि जर्जर है तो उसकी मरम्मत करायी जाए। इसके अलावा उच्च जलाशयों की सफाई और क्लोरिनेशन किये जाने की तिथि का चार्ट भी जलाशयों पर लगाने के निर्देश उन्होंने दिए। अधिकारियों ने बताया कि 124 बडे़ नलकूपों में से 10 तथा 117 मिनी नलकूपों में से 07 नलकूप रिबोर होने योग्य है। बडे़ व मिनी नलकूपों के रिबोरिंग का कार्य काफी समय से पैंडिंग होने पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताते हुए निविदा प्रक्रिया को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण कराकर सभी नलकूपों को ठीक कराने को कहा। नगरायुक्त ने 20 केवीए का सोलर प्लांट लगाने तथा एक पावर बैंक बनाने और चार जनरेटर को ट्राली माउंटेड के साथ-साथ सोलर सिस्टम से जोड़ने का सुझाव दिया ताकि छोटे नलकूपों पर उनका उपयोग कर्र इंधन बचाया जा सके। उन्होंने शहर के ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों जहां रैलियों, सभाओं और सामाजिक आयोजनों में जनसमूह एकत्रित होता है तथा संवदेनशील स्थानों पर वाटर हाइडेंªट बनवाने के निर्देश दिए ताकि टैंकरों की रिफलिंग शीघ्रातिशीघ्र की जा सके। बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण व जीएम जलकल बी के सिंह, सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता विनीत राणा, नितिन सक्सेना आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ