हरि मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/रमेश यादव
मंदिर के मुख्य पुजारी पं.तिलक पाराशर एवं पं.स्वर्ण पाराशर ने कहा कि श्री हनुमान की अनुकम्पा से सभी विघ्न दूर होते हैं और देवी देवताओं के आशीर्वाद से मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि वास करती है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रतिदिन देव पूजन किया जाता है।भजन संख्या में श्री हनुमान की महिमा का गुणगान किया गया। झम-झम नाचे देखो वीर हनुमाना के भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया जिससे भक्ति रस में पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया। कार्यक्रम का समापन श्री हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मुख्य व्यस्थापक रामेन्द्र दुबे द्वारा कार्यक्रम का विधिवत कुशलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर श्री हनुमान जी का गुणगान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेन्द्र दुबे, सुमित दुबे, शोभित दुबे, राहुल गुप्ता, अभय ठाकुर, सुमित राणा, सौरभ सिंह, वृतिका आनन्द आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

0 टिप्पणियाँ