Ticker

6/recent/ticker-posts

सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने केल्विन क्रिकेट टीम से 60 रनो से जीता मैच

सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने केल्विन क्रिकेट टीम से 60 रनो से जीता मैच

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मैं ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 16 डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच सैनी क्रिकेट एकेडमी बनाम केल्विन क्रिकेट एकेडमी की बीच खेला गया । 

केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर मैं 6 विकेट गवाकर 307 रन बनाए । बल्लेबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुबह ने 122 रन नाबाद ओर हर्षित ने 76 रनो का योगदान दिया , वही गेंदबाजी मैं केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्चित शर्मा ने 3 विकेट झटके ।  केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम को 308 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम 32.2 ओवर मैं 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गायी ओर सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 60 रनो से जीत लिया । बल्लेबाजी मैं केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक ने 109 रन ओर युवी ने 48 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रमन ने 3 ओर प्रथम , वंश , संयम ने 2–2 विकेट लिए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच शुभ पंवार को चुना गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी