सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने केल्विन क्रिकेट टीम से 60 रनो से जीता मैच
केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर मैं 6 विकेट गवाकर 307 रन बनाए । बल्लेबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुबह ने 122 रन नाबाद ओर हर्षित ने 76 रनो का योगदान दिया , वही गेंदबाजी मैं केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्चित शर्मा ने 3 विकेट झटके । केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम को 308 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी केल्विन क्रिकेट एकेडमी की टीम 32.2 ओवर मैं 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गायी ओर सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 60 रनो से जीत लिया । बल्लेबाजी मैं केल्विन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अभिषेक ने 109 रन ओर युवी ने 48 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी मैं सैनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रमन ने 3 ओर प्रथम , वंश , संयम ने 2–2 विकेट लिए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच शुभ पंवार को चुना गया ।
0 टिप्पणियाँ