सारिका ने बढ़ाया कस्बे का मान, मुंह मीठा कराकर दी बिटिया को बधाई
रिपोर्ट-एसडी गौतम
प्रधानाचार्य देवेन्द्र धवलहार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दस में छात्रा सारिका पुत्री डॉ० अरविंद कुमार निवासी सुभरी मेहराब ने 89.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे का मान बढ़ाया है साथ ही पारुल पुत्री डॉ० बालेंद्र निवासी खजूरवाला ने 86.16 प्रतिशत व आराधना पुत्री साहब सिंह निवासी जौला डिंडोली ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व कस्बे का मान बढ़ाया है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर गांव सुभरी में बिटिया द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने की सूचना पर ग्रामीणों ने बिटिया व परिजनो का मुंह मीठा कराकर बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया। छात्रा सारिका ने बताया कि डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु और परिजनो को दिया है। इस दौरान पत्रकार एसडी गौतम, रोहित नौटियाल, प्रधान राकेश पहलवान, दीपचंद प्रधान, मुनेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, धीरसिंह, बिजेंद्र, अंकित, राहुल गौतम, योगेश, सौरभ, रीता देवी, रीटा देवी, नीलम, अनिता व सुषमा समेत आदि ने बिटिया को बाबा साहब की पुस्तक भेटकर मुंह मीठा कराया।
0 टिप्पणियाँ