मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को अधिकारी रहे भ्रमणशील
आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः सात बजे मतदान अभिकर्ताओं को मॉकपोल कराने के बाद मतदान शुरू किया गया। मतदान सुबह से ही धीमी गति के साथ आरम्भ हुआ और जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया। वैसे-वैसे मत प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। मतदान के दौरान गड़बड़ी एवं अव्यवस्था को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। मतदान किसी भी तरह से बाधित न हो इसका भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के अलावा जिला मुख्यालय पर भी रिजर्व स्टाफ एवं रिजर्व ईवीएम को भी आरक्षित रखा गया था ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना समय गंवाए पहुंचाया जा सके। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह कुछ कम देखा गया। आज दिन निकलते ही चटकदार धूप निकल गई थी। इस कारण कुछ मतदाता मतदान करने से परहेज करते दिखे। वहीं शुक्रवार का दिन होने के कारण एक वर्ग विशेष के मतदाता जुमे की नमाज के बाद ही मतदान करने पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ