Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को अधिकारी रहे भ्रमणशील

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को अधिकारी रहे भ्रमणशील

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हुए प्रथम चरण के मतदान में आज मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर पुलिस, पीएसी सहित अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए थे। सुबह से ही सामान्य प्रेक्षक, मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमणशील होकर मतदान पर कड़ी नजर रखे हुए थे। 

आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः सात बजे मतदान अभिकर्ताओं को मॉकपोल कराने के बाद मतदान शुरू किया गया। मतदान सुबह से ही धीमी गति के साथ आरम्भ हुआ और जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया। वैसे-वैसे मत प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। मतदान के दौरान गड़बड़ी एवं अव्यवस्था को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। मतदान किसी भी तरह से बाधित न हो इसका भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के अलावा जिला मुख्यालय पर भी रिजर्व स्टाफ एवं रिजर्व ईवीएम को भी आरक्षित रखा गया था ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना समय गंवाए पहुंचाया जा सके। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह कुछ कम देखा गया। आज दिन निकलते ही चटकदार धूप निकल गई थी। इस कारण कुछ मतदाता मतदान करने से परहेज करते दिखे। वहीं शुक्रवार का दिन होने के कारण एक वर्ग विशेष के मतदाता जुमे की नमाज के बाद ही मतदान करने पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के कार्यों की सच्चाई धरातल पर परखी