हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में पास होने वाले छात्र–छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सरसावा:- सरस्वती पब्लिक स्कूल सौराना में पढ़ने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पास होने वाले छात्र–छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे- मौ. ऐजाज़ और प्राची व दिया ने स्कूल टॉप किया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड द्वारा घोषित किया गया सौराना के सरस्वती पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट कला वर्ग में प्राची पुत्री जितेन्द्र ,दिया पुत्री बाबूराम ने 83 प्रतिशत अंक व हाई स्कूल में मौ. ऐजाज़ पुत्र मौ. शहजाद आलम ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप कर नाम रोशन कियाl हाईस्कूल में द्वितीय स्थान हर्षित चौधरी पुत्र राकेश कुमार व तृतीय स्थान यशस्वी पुत्री धर्मेंद्र ने प्राप्त कियाl इंटर कला वर्ग में द्वितीय स्थान पर रिया पुत्री बाबूराम, तृतीय स्थान खुशी पुत्री महिपाल ने प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने अपने सरस्वती स्कूल व गुरुजनों और माता पिता का नाम रोशन कियाl इस दौरान प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी, प्रधानाचार्य अल्पना चौधारी व समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे|
0 टिप्पणियाँ