गौरव हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारोपी को किया गिरफ़्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-एक दिन पहले थानाक्षेत्र के गाँव सहजवा में हुए गौरव हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ़्तार करने में सफ़लता हासिल की है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि थानाक्षेत्र की चौकी इस्लामनगर के गाँव सहजवा में विगत दिवस एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने प्रदीप पुत्र फूल सिंह व गौरव पुत्र प्रदीप पर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था जिसमें लगभग 20 वर्षीय गौरव की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई थी और प्रदीप बुरी तरह घायल हो गया था।पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने मय फ़ोर्स मौक़े पर पहुँच मामले की जानकारी ली थी।उक्त मामले में मृतक गौरव की माता प्रीति ने आठ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी थी।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने मामले को गम्भीरता से लिया और आखिरकार एक दिन बाद ही एक हत्यारोपी सोनी पुत्र गिरिराज निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान को ग्राम उमाहीकला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार साक्ष्य के आधार पर मुकदमे में धारा 323/120 की व्रद्धि की गई है।पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि विगत वर्ष गौरव व उसके जीजा नितिन उर्फ निक्की व उसके परिवार के लोगों न हमारे पारिवारिक भाई लोकेश पुत्र ओमपाल की हत्या कर दी थी।उसी का बदला लेने के लिए कल अपने घेर में मैं, मेरे भाई मोनू व लोकेश,संजय,राजकुमार,लखपत, अमन व अर्जुन गौरव को मारने की योजना बना रहे थे।तभी गौरव का पिता प्रदीप हमारे पास आया और हाथ जोड़कर बोला कि जो हो गया सो हो गया मेरा दामाद अभी जेल में है।हमें माफ़ कर दो।उसने फैसला करने को कहा तो हमने मना कर दिया और प्रदीप को चले जाने के लिए कहा।उसके बाद में सहारनपुर जाने के लिए निकल गया ताकि जगह जगह कैमरे में आ जाऊं ताकि कह सकूं की घटना के समय मैं सहारनपुर में था।इसके बाद मोनू,विजय,लखपत, राजकुमार, संजय,अमन व अर्जुन ने षड्यंत्र के तहत प्रदीप के घर में घुसकर गौरव की हत्या कर दी और प्रदीप को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस टीमें बनाई गई हैं और शीघ्र ही सभी आरोपी क़ानून के गिरफ्त में होंगे।

0 टिप्पणियाँ