Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारा उद्देश्य एक शिक्षित समर्थ समाज बनाने में सहयोग करना-हाजी अहमद नियाज़ राजा

हमारा उद्देश्य एक शिक्षित समर्थ समाज बनाने में सहयोग करना-हाजी अहमद नियाज़ राजा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-हाजी अहमद नियाज़ राजा ने कहा कि ग़रीब बच्चों के लिए निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराया गया है ताकि वे शिक्षित बन कर देश और समाज के विकास में योगदान दे सकें।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था एडम्स होम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संस्था की इकाई एडम्स होम पब्लिक स्कूल में संक्षिप्त कार्यक्रम में स्कूल में एडमिशन लेने वाले ग़रीब बच्चों को संस्था द्वारा निशुल्क कोर्स प्रदान किया गया।संस्था के चेयरमैन हाजी अहमद नियाज़ राजा ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने के अपने अभियान के तहत ग़रीब बच्चों को एडम्स होम पब्लिक स्कूल में निशुल्क एडमिशन दिया गया था और अब उन्हें निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक शिक्षित समर्थ समाज बनाने में सहयोग करना है जो अपने देश और समाज के विकास में योगदान दे सके।हाजी अहमद नियाज़ राजा ने कहा कि यह अभियान हम आगे भी जारी रखेंगे।इस दौरान सारा नियाज़ी, शाहनूर,साक्षी,सबा,महिमा आदि स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दुनिया में माँ से प्यारा रिश्ता कोई नहीं,माँ ही बच्चे की पहली पाठशाला -सत्य संयम भूर्यान