श्री हनुमान जी कलयुग के जागृत कल्याणकारी देव-स्वामी कलेंद्रानंद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा श्री हनुमान जी कलयुग के जागृत कल्याणकारी देव हैं। हनुमान जी आज भी साक्षात विराजते हैं और कृपा करते हैं।
श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया और हनुमान जी को केसरिया सिंदूर कोला अर्पण किया गया लौंग इलाइची एवं चांदी के वर्क से हनुमान जी के चोले को सजाया गया इसके उपरांत हनुमान जी को वस्त्र दर्पण कर भोग अर्पण किया गया और हनुमान जी की आरती उतारी गई इस अवसर पर विशेष कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर प्रवचन करते हुए स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा हनुमान जी महाराज कलयुग में साक्षात जागृत देव हैं जो चिरंजीवी एवं शाश्वत हैं जो हमेशा जन-जन का कल्याण करते हैं हनुमान जी शिव के रूद्र रूप में प्रकट हुए जो श्री राम जी की सेवा में अपने जीवन को अर्पण करके जन-जन के प्रिय हो गए अर्थात जो कोई सर्वस्व में प्रभु को अर्पण करता है वह प्रभु का अति प्रिय हो जाता है शिवजी ही साक्षात हनुमान अवतार लेकर राम जी की सेवा में अपने जीवन को प्रस्तुत करते हैं अर्थात बिना सेवा भाव के जीवन का कल्याण होना संभव नहीं है जो जीव धर्म की विधि पर अपने जीवन को बलिदान कर देता है समस्त प्रकृति एवं सारे देवता उसको खोजते हैं एवं उसका सहयोग करते हैं इसलिए प्रत्येक जीव को हनुमान जी के आदर्श जीवन से सेवा भाव की अमिट शिक्षा धारण कर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए यह अवसर पर मेहरचंद जैन राकेश राय अश्वनी कंबोज रमेश शर्मा सागर गुप्ता बबीता राजबाला सुमन रेखा पूनम गलतेश आदि रहे

0 टिप्पणियाँ