बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
श्री सर्वगुण संपन्न कष्ट निवारण बालाजी धाम न्यू ब्रह्मपुरी के महंत श्री केदार प्रसाद भारद्वाज के सानिध्य में आज बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तो द्वारा सबसे पहले बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार किया गया, उसके बाद महाआरती का भव्य आयोजन किया गया और 56 भोग वह 51 किलो लड्डू का प्रसाद बालाजी महाराज को चढ़ाया गया । बालाजी शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारम्भ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सैनी , भाजपा नेता अभिजीत सैनी ने फीता काटकर किया। इसके बाद बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा बालाजी धाम न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी से प्रारंभ हुई जो दिल्ली रोड होते हुए दीवानी कचहरी, हकीकत नगर होते हुए आवास विकास हरि मंदिर, पंत विहार से होते हुए बालाजी धाम न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी पर संपन्न हुई विशाल शोभायात्रा में जहां बैंड धार्मिक धुन बजाते हुए चल रहे थे, वहीं विशाल शोभायात्रा में सीताराम, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, समेत दर्जनों झांकियां दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर रही थी। इसके अलावा बालाजी महाराज रथ पर सवार होकर चल रहे थे शोभायात्रा बालाजी महाराज के जयकारों से पूरी तरह से गुंजायमान थी। विशाल शोभायात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया और बालाजी महाराज का गुणगान किया विशाल शोभायात्रा में पंडित केदार प्रसाद भारद्वाज, अर्चना भारद्वाज, कृष्णा भारद्वाज , प्रहलाद शर्मा, प हिमांशु तिवारी , सुशील पाहुजा, बबली पसरिचा, आयुष अग्रवाल, पार्षद सुलेखचंद , अनिल फुटेला ,अश्वनी गोयल, सेवाराम शर्मा , जगपाल , रोहित फुटेला, रवि प्रकाश , भोपाल सैनी , खेमचंद सैनी , सुरेंद्र सैनी, विनोद सैनी, अजय मेहरा , सत्यपाल रोहिला, रोहित कुमार, कुणाल बत्रा, अनिल सैनी , गौरव , सचिन के अलावा भी अनेकों गणमान्य लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।


0 टिप्पणियाँ