भारतीय संस्कृति सभ्यता का एक सब्जेक्ट पाठ्यक्रम में हो-डॉक्टर मलिक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इसी प्रकार इंटर में खुशी 85.4%,कशिश 81.6%,दीपा 80.4,पूजा 77.8%,वर्षा,73.8, वंदना 73.6% खुशी 73.1% हाई स्कूल नसरा 84.5,रिया 80.3% हिमांशी 79.6 उमेर 79% मुस्कान 78.5 अब्दुल रहमान 73.6 सभी फोन हर प्रतिभाओं को स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विजय श्री प्राप्त करने के उपरांत प्रथम बार स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर ढोल बाजे बजाते हुए फूल मालाओं और तिलक लगाकर प्रथम बार स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की वीर सुभाष इंटर कॉलेज के शिक्षकों प्रबंध समिति व स्कूली छात्राओं ने बड़े उत्साह वर्धन के साथ होनहार प्रतिभाओं का जोरदार स्वागत किया है वह एक मिसाल और नजीर बनी है इससे अन्य दूसरे स्कूली छात्राओं में उत्साह वर्धन बढ़ेगा और आपस में बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी इस प्रकार प्रतिस्पर्धा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और राष्ट्र निर्माण में स्कूली छात्राओं का विशेष योगदान होगा आज हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता धूमिल होती जा रही है हमें स्कूली बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देकर भारतीय संस्कृति सभ्यता को बचाना हमारे लिए चुनौती बन गई है इस प्रकार स्कूलों में भारतीय संस्कृति का एक सब्जेक्ट भी पढ़ाना चाहिए कार्यक्रम को ग्राम प्रधान बिजेंदर चौधरी डायरेक्टर हर्षित चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की संस्था क्षेत्र के विकास के लिए सेवा भाव से कम कर रही है हमारी प्राथमिकता स्कूल में उत्तम शिक्षा अनुशासन और बच्चों को चरित्रवान बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है हमारे स्कूल में अंग्रेजीयत पौध को सिंचना हमारा मकसद नहीं है बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अंग्रेजी का ज्ञान देना आज की आवश्यकता हैइस अवसर पर विपिन शर्मा सहदेव शुभम मोहित संजना बिंदिया शर्मा शिवानी अक्षिता आरजू संध्या सारिका खुशी आना मेघा राजपाल सचिन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ