Ticker

6/recent/ticker-posts

रामनवमी के इस पावन पर पर हमें राम के आदर्शों पर चलना चाहिए - पी. के. भारती

रामनवमी के इस पावन पर पर हमें राम के आदर्शों पर चलना चाहिए - पी. के. भारती

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रोफेसर पी. के. भारती की प्रेरणा से रामनवमी के शुभ अवसर पर हवन एवं पूजन हुआ। 

इस अवसर पर माननीय कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री राम भारत के आदर्श पुरुष हैं। उनका जन्मोत्सव हमें उनके जीवन के महत्वपूर्ण संदेशों की याद दिलाता है। राम का जीवन हमें सत्य,त्याग, न्याय, करुणा, धर्म, दया, विवेक का महत्व सिखाता है। रामनवमी के इस पावन पर पर हमें राम के आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग को अपनाना चाहिए । इस यज्ञ में कुल सचिव प्रोफेसर एस.पी. पांडे, प्रतिकुलपतित्रय प्रोफेसर सतीश कुमार शर्मा, प्रोफेसर पंकज कुमार मिश्रा, प्रोफेसर जॉन फिन्बे , मुख्य वित्त अधिकारी प्रोफेसर ए. पी. सिंह, मुख्य परीक्षा अधिकारी डॉ0 विकास कुमार , अस्सिटेंट रजिस्टार अतुल पांडे व अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी नें किया। सहयोगीगणों में सुश्री शालू विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार पाठक, अरुण कुमार व विपिन कुमार रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना