Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना किसी सेलिब्रेटी के चुनाव प्रचार में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने सबको पछाड़ा

बिना किसी सेलिब्रेटी के चुनाव प्रचार में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने सबको पछाड़ा

राजनीतिक दलों में बढ़ी बैचेनी

रिपोर्ट-एसडी गौतम

रुड़की-प्रथम चरण में हरिद्वार लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान को लेकर जहां सभी प्रत्याशियों ने पार्टी के राष्ट्रीय नेता या चर्चित चेहरों के सहारे अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है तो वही निर्दलीय प्रत्याशी विधायक उमेश कुमार सेलिब्रेटी से दूर अपने दम पर चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए नजर आ रहे है। 

आपको बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जहां ऋषिकेश में प्रधानमंत्री, रुड़की में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व अन्य राष्ट्रीय नेताओं की फौज है तो वही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम पार्टी नेता अपने प्रत्याशी को जिताने को पुरजोर कोशिश कर रहे। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी अपने प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद के पक्ष में मंगलोर में चुनावी जनसभा कर चुकी है लेकिन इन सभी से दूर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार बिना किसी चर्चित चेहरे के ही अकेले अपने दम पर चुनावी प्रचार में सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जनपदभर के अनेकों नगर कस्बों से निकाले गए रोड में उमड़ी भीड़ ने सभी राजनीतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है जिससे बड़े बदलाव के रूप में देखने की आशंका जताई जा रही है। जिसमे दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खैर ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने दम पर सिस्टम हैंग जरूर कर दिया है। (जबकि उमेश कुमार के बॉलीवुड, क्रिकेट व चर्चित शख्सियतों के साथ घरेलू संबंध जगजाहिर है) जिससे राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अक्षय तृतीया पर्व जैन धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम और हर्षोलास के साथ भक्तांबर स्तोत्र का पाठ करते हुए मनाया